रायपुर के वरिष्ठ पीड़ा विज्ञान विशेषज्ञ को स्वयं सिद्धा फाउंडेशन ने किया सम्मानित, पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों मिला पुरुस्कार
रायपुर| राजधानी रायपुर के स्वयं सिद्धा फॉउंडेशन द्वारा राईजिंग स्टार ऑफ द इयर रिकॉर्ड का आयोजन किया गया है. इस दौरान फॉउंडेशन ने आज प्रदेशभर के 53 ऐसे लोंगो सम्मान से नवाजा है. जिन्होंने समाज के प्रति उल्लेखनीय कार्य करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
आयोजन में श्री सिद्धि विनायक एडवांस पेन मैनेजमेंट सेंटर, संतोषी नगर, रायपुर के संचालक, वरिष्ठ चिकित्सक श्री छत्रपाल वट्टी को मुख्य अथितियों ने सम्मानित किया है.
इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ अनेक गणमान्य अथिति उपस्थित थे|
छत्तीसगढ़ की स्वयं सिद्धा फॉउंडेशन ऐसे ही लोगों का पीठ थप-थपाने का काम कर रही है. ताकि लोग समाज के प्रति और भी गर्मजोशी के साथ काम करते नजर आए. संस्था के कार्यप्रलानी से प्रभावित होकर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी ने संस्था को 1 लाख रुपए की राशि को स्वेक्षा अनुदान करने की घोषणा की है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने कहा कि
ये कार्यक्रम न सिर्फ छत्तीसगढ़ के बल्कि पूरे देशभर के अलग-अलग क्षेत्रों से काम करने वाले विभूतियों के लिए था. इस फॉउंडेशन और पूरी टीम को उन्होंने बधाई दी.
श्री सिद्धि विनायक एडवांस पेन मैनेजमेंट, रायपुर के संचालक और वरिष्ठ पीड़ा विज्ञान विशेषज्ञ डॉक्टर छत्रपाल वट्टी ने महत्पूर्ण टिप्स देते हुए आम जनता के लिए कहा कि –
अगर शरीर के किसी भी अंग में दर्द होता है तो Google पर या आस पास उपस्थित मेडिकल स्टोर या जनरल प्रैक्टिशनर से सलाह ना ले कर आप किसी विशेषज्ञ के सलाह पर ही दवाई लें.
वरना ये आगे चलकर काफी घातक और जानलेवा हो सकता है.
स्वयं सिद्धा फाउंडेशन की डायरेक्टर अनुपमा त्रिपाठी ने बताया कि
हमारे समाज में बहुत से ऐसे लोग है जो हर क्षेत्र में बहुत अच्छा-अच्छा कार्य करते है. लेकिन इसके बावजूद भी गुमनामी का जीवन जी रहे है. इसी के चलते मेरी संस्था ये चाहती है कि ऐसे लोग जो भारत के कोने-कोने में समाज के प्रति अच्छा कार्य कर रहे है, उन सभी लोगों का हम उत्साह वर्धन करने का प्रयास कर रहे है. हमारे इस तरह के छोटे-छोटे कार्य से लोग गर्मजोशी के साथ फिर से समाज के लिए कार्य करते है. इसी कड़ी में हमने आज कुल 53 लोगो का सम्मान किया है. इस संस्था को सफलता भरे 2 वर्ष पूर्ण हो चुके है. साथ ही मैं पिछले 9 सालों से समाज सेवा का कार्य कर रही हूँ.