ब्रह्मकुमारी संस्थान की मुखिया दादी रत्न मोहिनी
4 years ago
306
0
राजयोगिनी दादी रत्न मोहिनी ‘ब्रह्मकुमारी’ संस्थान ‘प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय’, माउंट आबू की आध्यात्मिक मुखिया होंगी. संस्थान प्रबंधन समिति की बैठक में दादी रत्न मोहिनी के नाम को मंजूरी दी गई. दादी रत्न मोहिनी 11 साल की उम्र से बाबा के सानिध्य में ‘ब्रह्मकुमारी’ से जुड़ी हैं. दादी ह्र्दयमोहिनी गुलज़ार जी का विगत दिनों निधन के पश्चात दादी रत्न मोहिनी को संस्थान का मुख्य बनाया गया.
[ ●आध्यात्मिक डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●