होली पर विशेष- •अमिताभ भट्टाचार्य
●आओ एक मुहिम चलाये,
हो सके तो इस बार होली,
अपने परिवार संग,
घर पर ही मनायें.
-अमिताभ भट्टाचार्य
[ स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर, भिलाई, छत्तीसगढ़ ]
दुर्ग जिले में कोरोना महामारी ने कई लोगो को अपने आगोश में ले लिया है कई परिवार ही नही कई मुहल्ले तक आज इस माहमारी के भीषण चपेट में आ चुके है ,श्री अमिताभ भट्टाचार्य ,स्वक्षता ब्रांड एम्बेसडर ,भिलाई ने चिंता व्यक्त करते हुये बताया कि कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा बढ़ते हुये प्रतिदिन 1000 हो चला है ,जो दुर्ग जिले के साथ पूरे छ ग के लिये चिंता का विषय है ! चंद दिनों पहले एक ही परिवार के 4 सदस्य इस भीषण महामारी से मृत्यु प्राप्त किये है जो हृदय विदारक है, अब आंकड़े डराने लगे है !
विगत साल भर में जो भी कोरोना से पीड़ित हुआ हो और जिसने अपना खोया हो ,वही इसकी तकलीफ समझ सकता है ! उन्होंने कहा कि मैं व मेरा परिवार भी इस बीमारी से अछूता नही रहा है और उस दिनों को सोच उन्हें ऐसा लगता है भगवान ऐसा किसी के साथ भी ना हो !
उन्होंने कहा कि इस बीमारी से दूर रहने हेतु लगातार पुलिस ,जिला प्रशासन ,दुर्ग जिले के कलेक्टर डाँ सर्वेश्वर भूरे ने जागरूकता हेतु सन्देश के साथ वीडियो भी जारी किये है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग नियमो का पालन कर इस महामारी से बचे !
इस महामारी के दौरान रंगों से भरा होली का पवित्र त्योहार आया है उन्होंने लोगो से आग्रह करते हुये कहा कि इस होली हो सके तो अपने परिवार के साथ घर मे ही रह कर मनाये ! क्योकि जान है तो जहान है जान रहेगा तो कोरोना काल के बाद सभी त्योहार खुशी खुशी हम सब मना सकते है अगर जान ही नही रहा तो आप ही सोचे कि सब व्यर्थ है,आप अपने व अपने परिवार ,घर के बच्चो ,बुजुर्गों की खातिर ,अपने जन जन के लिये सोचे ! सभी प्रशासन के निर्देशित नियमो का पूरी तरह से पालन करे !
■■■ ■■■