सिर्फ RT-PCR रिपोर्ट के भरोसा नहीं बैठें रहें, वरना हो जाएगा धोखा
4 years ago
812
0
पहले आरटी पीसीआर टेस्ट के रिपोर्ट से ही यह पता चल जाता था कि कौन व्यक्ति कोरोना संक्रमित है और कौन नहीं । अभी वर्तमान हालातों में आरटी पीसीआर जांच भी फेल साबित होता जा रहा है।
एक और बड़ी बात निकल कर अभी यह सामने आ रही है कि इस बार लोगों को कोरोना के लक्षण भी समझ नहीं आ रहे हैं पर वही लोग संक्रमित हैं। प्रदेश में कई मामले ऐसे आए हैं जिनकी RT-PCR जांच तो हुई है, पर रिपोर्ट नेगेटिव आया है, जबकि CT-SCAN में उनके फेफड़ों पर काफी ज्यादा इन्फेक्शन मिला और यह कोरोना का ही लक्षण है।
प्रदेश के कोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा ने कहा कि पिछले हफ्ते कई ऐसे मामले आए जिनमें लोगों के CT स्कैन में फेफड़े में काफी इन्फेक्शन नजर आया और डॉक्टरों ने गंभीर केस बताया, लेकिन जांच में कोरोना निगेटिव निकला। छत्तीसगढ़ में ऐसे ढाई सौ से ज्यादा केस मिल चुके हैं।