






■बचपन आसपास : •डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.
4 years ago
216
0
●नाना मुझसे डरते हैं
-डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’
[ कोरबा-छत्तीसगढ़ ]
1. नाना
नाना मुझसे डरते हैं
जब भी पानी भरते हैं
शेर समझते हैं मुझको
म्याऊँ म्याऊँ करते हैं
2. दादा
दादा आने वाले हैं
गुड़िया लाने वाले हैं
उनको लेने टैक्सी में
पापा जाने वाले हैं
3. मम्मी
रोज़ मुझे नहलाती है
मम्मी दूध पिलाती है
चोट अगर लग जाए तो
देर तलक सहलाती है
4. पापा
पापा ड्यूटी जाते हैं
थककर जब घर आते हैं
ले लेते हैं गोदी में
मिश्का को बहलाते हैं
●कवि संपर्क-
●79748-50694
◆◆◆ ◆◆◆
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
‹›
कविता
‹›
कहानी
‹›
लेख
‹›
राजनीति न्यूज़
‹›