■75 भारत महोत्सव पर विशेष : ■डॉ. राकेश चक्र.
●आज़ादी का यह त्योहार.
-डॉ. राकेश चक्र.
[ मुरादाबाद-उत्तरप्रदेश ]
अगस्त पन्द्रह लाया मित्रो
नए नए अनुपम उपहार
वर्षगांठ हम मना रहे हैं
आजादी का ये त्योहार
आओ मिलकर याद करें हम
आजादी के वीरों को
हुए शहीद देश की खातिर
ऐसे प्यारे हीरों को
श्रंद्धाजलियां उनको अर्पित
अर्पित हैं फूलों के हार
नमन करूँ उन वीरों को जो
वतन की खातिर जेल गए
लाठी ,कोड़े ,गोली सब कुछ
हँसते -हँसते झेल गए
मान और सम्मान करें हम
दे दें उनको श्रद्धा प्यार
आजादी है,आजादी का
आज तिरंगा फहराएं
आजादी को व्यर्थ न खोएं
कर्तव्यों से महकाएं
सबका ही जीवन महकेगा
जब होगा समता आधार
प्यार करेंगे आपस में सब
नफरत की सीमाएं टूटें
मिटे अंधेरा हर घर से अब
नहीं लुटेरे अब लूटें
सही समय पर न्याय मिले जब
तब होगा सपना साकार
सब मिलकर ही यहाँ रहेंगे
देश प्रगति कर पाएगा
अपने गौरव से रँग कर वह
खुशबू से भर जाएगा
मानवता का बिगुल बजेगा
तब होगा सपना साकार
●कवि संपर्क-
●94562 01857
■■■ ■■■