■ गीत : ■ रितु शर्मा.
3 years ago
301
0
♀ सुंदर जोड़ी
♀ रितु शर्मा
[ रोहिणी-दिल्ली ]
कान्हा की वंशी मचाये शोर
चाहे हो संध्या चाहे हो भोर
राधा सुन कर रह नहीं पाती
दौड़ी कृष्ण के पास जाती
नाच रहे ख़ुश श्री कृष्णा
नाच रही खुश श्री राधा
सारे पक्षी आनंद हैँ लेते
सारे पशु आनंद हैँ लेते
अजब हैँ राधा कृष्ण लीला
देवता भी देखें अद्भुत लीला
वंशी की धुन मन मोह लेती
पायल की धुन मन मोह लेती
कृष्ण जाने राधा के मन की
राधा जाने कृष्ण के मन की
जोड़ियों में जोड़ी राधा कृष्ण की
सारा जग दीवाना सुन्दर है जोड़ी
■■■ ■■■