■ 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर विशेष : ■ डॉ. बलदाऊ राम साहू.
3 years ago
107
0
♀ शिक्षक
♀ डॉ. बलदाऊ राम साहू.
हमको पाठ पढ़ाते शिक्षक
रास्ते नए बताते शिक्षक।
जहाँ कहीं मुश्किल आ जाती
हल उनका बतलाते शिक्षक।
सुबह – शाम बस चिंता करते
कभी नहीं अघाते शिक्षक।
फूल सरीखे ज्ञान बाँट कर
मान सभी से पाते शिक्षक।
अंधकार को पी जाते औ’
गुरु पद को पा जाते शिक्षक।
■■■ ■■■