■रचना आसपास : ■डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.
3 years ago
202
0
♀ हिंदकी – चिड़ीमार अध्य्क्ष है.
♀ डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.
[ कोरबा-छत्तीसगढ़ ]
पक्षधर है सत्य का न दक्ष है
इन दिनों चिड़ीमार अध्यक्ष है
सिर्फ़ सीखा है रद्दी बेचना
वांग्मय कमज़ोर उसका पक्ष है
लोग जुटते हैं तलवे चाटने
चापलुसों के लिए वो यक्ष है
देखना एकदिन होगी दुर्गति
बढ़ रहा है तिमिर कृष्णपक्ष है
है दिखावा ये सेवा – भावना
सत्ता में रहना केवल लक्ष है
●कवि संपर्क-
●79748 50694
■■■ ■■■