■कविता आसपास : ■प्रवेश शर्मा.
3 years ago
237
0
♀ खुशियों का प्रवेश हो.
♀ प्रवेश शर्मा
[ चंदौसी संभल, उत्तरप्रदेश ]
प्रथम पूज्य गणेश ,
सब पर कृपा करो ।
विघ्नों को हर कर,
सारे दुख दूर करो ।
मोदक प्रिय गणेश ,
लंबोदर की जय हो।
हे शिव महान पिता ,
मां पार्वती की जय हो।
हर कार्यक्रम में ,
आप प्रथम पूज्य।
आपके बिना न,
कोई पूर्ण कार्य।
शिव पिता से किया युद्ध,
दिखाया है अपना बल।
मूसे की सवारी आपकी ,
दया दृष्टि रहे आपकी ।
हे गणेश आपकी वंदना है,
हे गणेश आपकी कृपा है।
खुशहाल यह देश हो,
खुशियों का प्रवेश हो ।
चेहरे खिले हो बच्चों के ,
न कोई बच्चा उदास हो ।
कृषक खेती लहलहाती रहे ,
जीवन में उसके खुशियां रहें ।
ऐसा मेरा भारत देश हो ,
हे गणेश आपकी जय हो ।
आपका हाथ रहेगा सिर पर,
सुख शांति रहे जीवन भर ।
हे प्रथम पूज्य गणेश ,
आपकी जय हो जय हो।
■■■ ■■■