• poetry
  • ■साहित्य आसपास. ■डॉ. बलदाऊ राम साहू.

■साहित्य आसपास. ■डॉ. बलदाऊ राम साहू.

3 years ago
121

♀ दिन जाड़े आए हैं.
♀ डॉ. बलदाऊ राम साहू.
【 न्यू आदर्श नगर, दुर्ग,छ. ग. 】

गरम चाय संग गरम पकोड़े खाओ जी
दिन जाड़े के आए हैं, मजे उड़ाओ जी।

हरी मटर और लाल टमाटर आए हैं
मूली गोभी के परांठे गरम बनाओ जी।

जाड़े के दिन में खाने के हैं बहुत मजे
गरमा-गरम गाजर का हलवा खाओ जी।

ओढ़ो कंबल पहनो मफलर और स्वेटर
सूट – बूट में जेंटलमैन बन जाओ जी।

दादी – दादा बैठें हैं अलाव जलाए
साथ में उनके बैठो और गपियाओ जी।

कुछ नई कविता गीत ग़ज़ल भी हो जाए
कुछ किस्से नए – पुराने भी सुनाओ जी।

कुछ किस्से मजेदार दादी से पूछो तुम
सुनो प्रेम से उनका मन बहलाओ जी।

■कवि संपर्क-
■94076 50458

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़