■बचपन आसपास. ■तारकनाथ चौधुरी.
3 years ago
171
0
♀ कहाँ हैं नाना-नानी ?
♀ तारकनाथ चौधुरी.
[ चरोदा-भिलाई,जिला-दुर्ग,छ. ग. ]
कहाँ हैं मेरे दादा-दादी,
कहाँ हैं नाना-नानी?
कोई सुनाता नहीं है मुझको,
परियों की कहानी।
*
गोलू अपने दादाजी संग,
रोज़ है शाला आता,
छुट्टी होने पर उनके ही
साथ घर वो जाता।
देखके उनका प्रेम,
मेरी आँखों में आये पानी।।
कहाँ हैं नाना-नानी…?
*
मम्मी-पापा काम पे जाते,
मैं रहता हूँ घर पर
छत की काली बिल्ली देख
सो जाता हूँ घबराकर!
तब सपने में कभी-कभी,
आ जाते दादा-नानी।।
कहाँ है नाना-नानी…?
*
हो जाऊँगा बडा़ मैं जिस दिन
तब उनसे पूछूँगा,
बतलाओ दादा-दादी सा
तुमको कहाँ रखूँगा?
पछतायेंगे मम्मी-पापा,
हो शर्म से पानी-पानी।।
कहाँ है नाना-नानी…?
■कवि संपर्क-
■83494 08210
●●● ●●●