■बचपन आसपास : डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.
3 years ago
171
0
■बाल हिंदकी.
■ठंडी में इतराना है.
■डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.
[ जमनीपाली, जिला-कोरबा,छ. ग. ]
घर के बाहर जाना है
ठंडी में इतराना है
समझाया है मम्मी ने
फिर भी धूम मचाना है
छायी है नभ में बदली
मौसम आज सुहाना है
कोरोना से मास्क पहन
ख़ुद को रोज़ बचाना है
धूप खिली है आँगन में
डॉगी को नहलाना है
नाना – नानी पूछेंगे
रसगुल्ला मँगवाना है ?
आये हैं दादा – दादी
उनको साथ घुमाना है
बात मनाने की ख़ातिर
पापा को बहलाना है
■कवि संपर्क-
■79748 50694
●●● ●●●