• poetry
  • ■30 जनवरी गांधी जी की पुण्यतिथि पर विशेष.

■30 जनवरी गांधी जी की पुण्यतिथि पर विशेष.

3 years ago
339

♀ युग पुरुष गांधी
♀ डॉ. नीलकंठ देवांगन
[ शिवधाम कोडिया, जिला-दुर्ग,छ. ग. ]

सदियों बाद भारत में उदित हुआ
प्रभावशाली युग पुरुष
चुम्बकीय ब्यक्तित्व
महात्मा गांधी

जिसने मौलिक चिंतन
एवं अनुभव सिद्ध प्रयोगों द्वारा लाखों व्यक्तियों का किया
मार्गदर्शन
जीवन के हरेक क्षेत्र में
दिखाया नई राह
नई सोच
नये विचार

जिसके चिंतन में
मानव जीवन की
उज्ज्वलता का
प्रतिनिधित्व है
जिसका नाम-व्यक्तित्व
अंतर्राष्ट्रीय जगत में
भारतीय विभूति का प्रतिनिधित्व करता है

जिनका धर्म
राजनीति से अलग नहीं
धर्म वह जो मनुष्य के
बुरे भाव विचार को
मूल स्वभाव में बदल दे
उसके अंतस को
सत्य के साथ बांध दे

जो धर्म को
सभी कार्यों में
व्याप्त रहना मानता
जिसने सत्य अहिंसा को
स्वाधीनता संग्राम का
हथियार बना
पराधीन राष्ट्र को अहिंसात्मक युद्ध का
मार्ग दिखा चमत्कारी
उपलब्द्धि पाया

जो सत्य को जिस
रूप में जाना
उसी रूप में अनुसरण किया
कई प्राचीन राज्यों को
नये ढंग से
समझाने का
प्रयत्न किया

जिनका दृढ़ विश्वास
कि ईश्वर प्रतिदिन
मानव के सामने प्रकट होता
परंतु मानव अपनी
अंतरात्मा की
शांत सूक्ष्म आबाज को
अनसुना कर देता

सत्य ईश्वर की
जीती जागती मूर्ति
ईश्वर अनिर्वचनीय
रहस्यमय शक्ति
सबमें व्याप्त इंद्रियातीत
सर्वेश्वर जीवन सत्य प्रकाश
जिसका ध्येय
मानव को सुखी बनाना
उनका पूर्ण मानसिक
नैतिक आध्यात्मिक
विकास करना

जिसके राज्य में स्त्री और पुरुष का
दर्जा समान
दोनों एक दूसरे के
पूरक सहायक
दोनों की जोड़ी अनोखी
राम राज्य की कल्पना
स्थापना
जिसने आत्मा की
अभिव्यक्ति को समग्र
सच्ची कला माना
विपत्ति में उपवास
प्रार्थना में आर्त भाव
आवश्यक प्रभावी जाना

जिसके लिए देशभक्ति
मानवता एक
शास्वत सत्य
सर्वशक्तिमान परमेश्वर एक
अनवरत मानवता की सेवा
जीव मात्र से दया तादात्म्य साधना
मुक्ति का मार्ग
प्रशस्त किया

कुरीतियों से समाज का
आर्थिक नैतिक पतन
अवांछनीय प्रचलनों का उन्मूलन हो
जनमानस का परिष्कार
अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार
चरित्र चिंतन पारस्परिक व्यवहार में
नीतिमत्ता का अवमूल्यन न हो
परिवर्तन और सृजन
प्रत्येक जागृत आत्मा का
लक्ष्य हो ध्येय हो
लक्ष्य प्राप्ति हेतु उठा
हरेक कदम हो
बापू आओ गढो
अपने सपनों का भारत
भूख गरीबी बेकारी से मुक्त
समृद्ध खुशहाल भारत


■कवि संपर्क-
■84355 52828

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़