■शहीद दिवस पर विशेष : गीता विश्वकर्मा ‘नेह’.
3 years ago
150
0
♀ वीर शहीदों को नमन
♀ गीता विश्वकर्मा ‘नेह’
[ कोरबा छत्तीसगढ़ ]
भारत भू के वीर शहीदों,बारंबार प्रणाम हैं ।
अमर ज्योति जलकर कहती है,अर्चन आठोयाम हैं ।।
काटे थे परतंत्र बेड़ियाँ,और गुलामी छोड़ी थी ।
नाजुक युवा कंधों ने मिल,दिशा धार की मोड़ी थी ।
सोये स्वाभिमान जागृत कर,दिये काम अंजाम हैं ।
भारत भू के वीर शहीदों,बारंबार प्रणाम हैं ।।
भारत छोड़ो आन्दोलन ने,आतंकित कर डाला था ।
अंग्रेजी शासन थर्राया,पड़ा शेर से पाला था ।
हुंकारों की गूँज सुनाते,गली शहर दर बाम हैं ।
भारत भू के वीर शहीदों,बारंबार प्रणाम हैं ।।
आजादी के हे परवानों,कुर्बानी की सभी व्यथा,
दोहरायेंगे सदियों तक हम,जाँबाजों की सत्य कथा ।
अमन चैन से रहते निर्भय,कहते यह आवाम हैं ।
भारत भू के वीर शहीदों,बारंबार प्रणाम हैं ।।
●●● ●●● ●●●