■बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में विशेष : डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’ [रायपुर छत्तीसगढ़]
3 years ago
219
0
♀ गौतम बुद्ध पर दोहे
◆ अष्टमार्ग अपनाइए , रखिए ख़ुद को शुद्ध।
सांसारिक सुख छोड़िए , बन जाएंगे बुद्ध।।
◆ वश में इन्द्रिय हो अगर , मन रहता है शांत।
धर्म कभी छोड़ें नहीं ,कहता है वेदांत।।
◆ सत्य ,अहिंसा मानना , हो जीवन का ध्येय।
इससे हर लमहा कठिन , बन जाएगा गेय ।।
◆ ले जाते हैं गर्त में, हरदम भोग विलास।
परहित में ही है छिपा , जीवन का उल्लास।।
◆ जीवन जीते हैं सदा, जो संयम के साथ।
आती है हर शोहरत , जग में उनके हाथ।।
◆ ज्ञान मिला पीपल तले , बुद्ध बने सिद्धार्थ ।
निकल पड़े सब छोड़कर , राज काज अरु स्वार्थ
◆ अपना सबकुछ त्यागकर, किये विश्व कल्याण ।
मानव जीवन प्राप्त कर , कहलाए भगवान।।
■कवि संपर्क-
■79748 50694
■■■ ■■■ ■■■