• poetry
  • ■पर्यावरण दिवस पर विशेष कविता : वंदना गोपाल शर्मा ‘शैली’.

■पर्यावरण दिवस पर विशेष कविता : वंदना गोपाल शर्मा ‘शैली’.

3 years ago
202

♀ कविता

चारों ओर से घिरी इमारतें.,
हवा से अब नहीं होती बातें,
कभी-कभी घुटन होती है…
नहीं होती गौरैयां से बातें।

न जाने कहाँ खो गया …
पीपल का वह पेड़ ,
खेलकूद करते थकते न थे…

जिससे होती थी नित्य बातें …।

कभी-कभी चुभन होती है….
पल-पल अब घूटन होती है,
जानी-पहचानी सी जगह अब,
अनजानी सी लगती है ।

ऊँचे-ऊँचे महलों को देख …
बयां भी अब डरने लगी है ,
घूम-घूम अपना ठिकाना ‌‌…
नए पेड़ों पर
तलाशने लगी है।

नहीं होती अब ,
हवा से बातें
चारों ओर से घिरी इमारतें…।

■कवयित्री संपर्क-
■93028 39704

◆◆◆ ◆◆◆

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़