• poetry
  • हिंदी ग़ज़ल : बलदाऊ राम साहू [दुर्ग छत्तीसगढ़]

हिंदी ग़ज़ल : बलदाऊ राम साहू [दुर्ग छत्तीसगढ़]

2 years ago
333

•जितने ताने – बाने थे सब तज के जाना है

जितने ताने-बाने थे सब तज के जाना है,
तीन हाथ की धरती ही तो एक ठिकाना है।

जब तुम आए, हुआ तुम्हारा स्वागत अभिनंदन
करनी है अंतिम यात्रा तब रोना-गाना है।

मंदिर-मस्जिद भजते थे बस बिन जाने- बूझे,
अपने खाते आया कितना उन्हें बताना है।

बस उसकी चलती है भाई क्या जाड़ा गरमी
अपनी जो रिश्तेदारी है उसे निभाना है।

जीवन भर बस गुणा-भाग औ’ जोड़-घटाना था,
उनका अपने लेखे-जोखे का पैमाना है।

अपने हाथों की रेखाएँ कुछ तो कहतीं थीं,
कितना खोया-पाया वही हिसाब पुराना है।

अंत समय में जाना हमने कर्ज बहुत बाकी है
जाने कैसे हमको किस विधि कर्ज चुकाना है।

आँखें हैं भयभीत, देह भी काँप रही थर-थर,
चिड़िया चुग गई खेत हमें तो बस पछताना है।

•संपर्क –
•94076 50458

🟪🟪🟪

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़