कविता, समस्या- सुरेश वाहने, कुम्हारी-छत्तीसगढ़
4 years ago
600
0
समस्या
(कविता)
बड़ी समस्या है
कि
समस्या को
समस्या है
समस्या की
समस्या का
समाधान है
मगर समस्या है
कि समस्या चाहती है
कि समस्या बनी रहे
समस्या को डर है
कि समस्या खत्म होते ही
आ जाएगी
दूसरी समस्या
समस्या के पास
बुद्धि है, विवेक है
पर समस्या है
कि सब गिरवी है
समस्या की
सारी समस्या है
अंधभक्ति के अंधेरे में
नेत्र सम्पन्न
सूरदास हो जाना
समस्या है
कि समस्या गंभीर है
और समस्या है
कि समस्या स्वयं
समस्या दूर करने में
जरा भी गंभीर नहीं
समस्या है
कि समस्या थी
समस्या है
समस्या रहेगी अभी
मगर
एक दिन समस्या
हिरोशिमा
और नागासाकी में
हुए आणविक विस्फोट की तरह
गुबार उड़ाते हुए
मुक्त हो जाएगी
देर तो होगी
पर समस्या न होगी
और समस्या को
झेलने वाले भी
तब न होंगे
कवि संपर्क-
70006 31882