• poetry
  • कविता, कुटुमसर की मछलियां- उर्मिला शुक्ल, रायपुर-छत्तीसगढ़

कविता, कुटुमसर की मछलियां- उर्मिला शुक्ल, रायपुर-छत्तीसगढ़

4 years ago
287

बस्तर के कुटुमसर
गुफ़ा में तैरती अंधी मछलियां
सैलानियों का कुतुहल जगाती
उनका मन बहलाती मछलियां
हो गयी हैं अब,बहुत व्वायकुल
क्या वे आई हैं धरती पर,
सिर्फ मन बहलाने ?
मात्र यही है, उनके जीवन का लक्ष्य ?
कि अपनी पीड़ा को भूल,
बहलाती रहें उनका मन,
जिनके लिए उनका जीवन है,
सिर्फ़ एक तमाशा ?
मछलियों ने सूंघ ली है उनकी मंशा.
चिन्ह लिए हैं उनके इरादे.
कहीं बाजार में,
न बदल जाए उनका जंगल,
सोचकर व्वायकुल हैं,
कुटुमसर की मछलियां

【 छत्तीसगढ़ औऱ हिन्दी दोनों ही भाषाओं के लेखन में सिद्धहस्त उर्मिला शुक्ल की ‘कुटुमसर की मछलियाँ’ पढ़ें औऱ प्रतिक्रिया से अवगत करायें -संपादक
●कवयित्री संपर्क-
●98932 94248

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़