• poetry
  • कविता, यकीन क्या राजनीति पर है ? देखो कार्य प्रगति पर है. -सुरेश वैष्णव, भिलाई-छत्तीसगढ़

कविता, यकीन क्या राजनीति पर है ? देखो कार्य प्रगति पर है. -सुरेश वैष्णव, भिलाई-छत्तीसगढ़

4 years ago
383

यकीन क्या राजनीति पर है?
देखो कार्य प्रगति पर है ।
कवि सुरेश वैष्णव भिलाई नगर

मार्ग यहां खुदा, वहां खुदा है
प्रदूषण में पर्यावरण जुदा है
यकीन क्या राजनीति पर है ?
देखो कार्य प्रगति पर है ।

राहों में मिले अनेक गढ्ढे,दरार,
चारों तरफ लक्षित भ्रस्टाचार
लेखा -जोखा क्या तख्ती पर है?
रुको, कार्य प्रगति पर है ।

घोषणाएं नई व योजनाएं कई
निवाले से दूर,दिहाड़ी में ढिलई
अभी तो चुनाव सरगर्मी पर है
देखो, कार्य प्रगति पर है।

डिजिटल दौर सक्रिय हुआ ज्यादा
नौकरी 10 से १९ लाख का वादा
मुंहजबानी, वादा दुर्गति पर है
देखो , कार्य प्रगति पर है ।

●कवि संपर्क-
●94079 85886

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़