• poetry
  • रचना आसपास : बलदाऊ राम साहू

रचना आसपास : बलदाऊ राम साहू

1 year ago
249

▪️
अच्छा लगता है
– बलदाऊ राम साहू
[ दुर्ग छत्तीसगढ़ ]

कोई पूछे हालचाल तो, अच्छा लगता है।
मन से रख ले यदि खयाल तो, अच्छा लगता है।

मिले कभी हम वन-उपवन या फिर सागर तट पर,
खेलें-कूदें, हो धमाल तो, अच्छा लगता है।

जलचर-थलचर या फिर नभचर, सबमें प्राण बसे,
खुशियों से हों सब निहाल तो, अच्छा लगता है ।

हिलमिल कर सब रहें साथ में, प्रीत निभाएँ मीत,
सबका ऊँचा रहे भाल तो, अच्छा लगता है।

छोटों का भी मान करें हम , सुन्दर भाव जगे,
और हृदय भी हो विशाल तो, अच्छा लगता है।

जग में खुशियाँ बाँटें मिलकर, अच्छे काम करें,
बनें अगर हम भी मिसाल तो, अच्छा लगता है।

• संपर्क-
• 94076 50458

▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️▪️

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़