• poetry
  • विश्व गौरैया दिवस पर विशेष : दिलशाद सैफी

विश्व गौरैया दिवस पर विशेष : दिलशाद सैफी

1 year ago
440

🐦‍⬛
जब आई गौरैया
– दिलशाद सैफी
[ रायपुर : छत्तीसगढ़ ]

मेरे आंगन में जब आई गौरैया
भर -भर खुशियां लाई गौरैया

फुदक फुदक रही इधर से उधर
चू चू ची ची शोर मचाई गौरैया

पंख पीले,नारंगी तो कुछ भूरे
हम सबको बहुत भाई गौरैया

चांवल के दाने मुठ्ठी भर थे दिये
कुछ खाई कुछ बिखराई गौरैया

हरे घास के तिनके ला ला कर
सुंदर सा घोंसला बनाई गौरैया

छत-आंगन सारे सूने लगते थे
फिर से रौनक लौटाई गौरैया

• संपर्क-
• 62678 61179

🐦‍⬛🐦‍⬛🐦‍⬛🐦‍⬛🐦‍⬛🐦‍⬛🐦‍⬛🐦‍⬛🐦‍⬛🐦‍⬛

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़