• poetry
  • होली विशेष : दीप्ति श्रीवास्तव

होली विशेष : दीप्ति श्रीवास्तव

1 year ago
117

🤣
होली

आओ मनायें होली
अपने कल को संरक्षित करने
पानी से खेलेंगे होली
पानी संरक्षित करने
आम पीपल बड़ को संरक्षित करना होगा
नये देशी पेड़ लगाना होगा
उनकी देखभाल करना होगा
गर्मी में पानी देना होगा
आज पानी पिलायेंगे
तो वे भविष्य में पानी संरक्षित कर कर्ज चुकायेंगे
मनुज से ज्यादा वे ईमानदार होते
प्रकृति सब कुछ निःशुल्क देती
निःशुल्क चीजों को हम सम्मान न देते
उनकी बेकद्री करते
उनकी भूमिका जीवन में समझना होगा
कल के लिए जल है जरुरी
जल होगा तो त्यौहार होंगे
त्यौहार होंगे तो खुशियां द्वारे पर गुनगुनायेगी
इन्हीं खुशियों को जीने के लिए

जल को फिर से देवता बनाये
आओ मनायें होली

🤣 संपर्क-
🤣 94062 41497

🤣😁😆😂😫🤣😁😆😂😫🤣

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़