• poetry
  • इस माह के कवि : कामरान

इस माह के कवि : कामरान

1 year ago
462

[ •कामरान यूपीएस विद्यालय, गांव बनकसही, जिला-बहराइच, उत्तरप्रदेश में कक्षा आठवीं में पढ़ाई कर रहा है. •कामरान, विगत 1 वर्षों से कविता लिख रहे हैं. •1 वर्षों में इनकी कविता ‘बाल उमंग’, ‘बाल प्रहरी’, ‘अमर उजाला’ , ‘अभिनव’, ‘बालमन’ और ‘जलती धरती’ में प्रकाशित हो चुकी है. इनके बाल मन के बातों से इस बात से अंदाज लगा सकते हैं कि जब वे ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ का नम्बर गूगल से निकालकर मुझे फोन किए तो मैंने पूछा कि तुम्हारी रचना कहाँ-कहाँ प्रकाशित हो चुकी है, तब कामरान ने सरल और भोलेपन से कहा इन-इन पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है सर और मुझे इनाम में एक साइकिल भी मिला है. •का मरान के पिता का नाम दस्तगीर बेग और माता का नाम हदीसुल जहां है. •बाल कवि को प्रोत्साहित करते हुए हम ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ के इस अंक में उनकी कुछ कविताएँ प्रकाशित कर रहे हैं.- संपादक ]

▪️
माँ

जिसने हमको जन्म दिया
पाल पोष कर बड़ा किया
जिसके गोद में झूले हम
फिर उसको क्यों भूले हम
जिसने हमको बोलना सिखाया
जब रोए तो दूध पिलाया
हमें सुलाकर सोती थी
हमें चोट लगे तब रोती थी
मां की कदर किया नहीं
तो हमने जीवन जिया नहीं
मां ने हम पे किया उपकार
क्यों ना करें हम उन से प्यार
हमारे दुख ले लेती है
सारी खुशियां देती है
जिसने हमको जन्म दिया
पाल पोष कर बड़ा किया
जिसके गोद में झूले हम
फिर उसको क्यों भलू हम

•••

▪️
चिड़िया बोली

चिड़िया बोली कुट – कुट
दे दो दो बिस्कुट
बिस्कुट हम खायेंगे
रोज स्कूल जायेंगे
स्कूल से वापस आयेंगे
घर का काम कराएंगे
स्कूल अगर नही जाओगे
बाद में पछताओगे
शाम को खाना खायेंगे
फिर पढ़ने बैठ जायेंगे
चिड़िया बोली कुट – कुट
दे दो बिस्कुट

•••

▪️
लाल परी

लाल परी जब आती है
साथ में टॉफी लाती है
टाफी हमे खिलाती है
लॉरी भी सुनाती है
लाल परी का रहता इंतजार
वह करती सब बच्चो से प्यार
लाल परी अच्छा सिखाती
हम बच्चो को साथ पढ़ाती
लाल परी जब आती है
साथ में टॉफी लाती है

•••

▪️
मेरा स्कूल

सबसे प्यारा मेरा स्कूल
रंग-बिरंगे इसमें फूल
अध्यापक हमारे बड़े महान
हम सबको देते अच्छा ज्ञान
अध्यापक हमारे चार
हम सबको वह करते प्यार
स्कूल रोज हम जाते हैं
कुछ नया सीख कर आते हैं
स्कूल नहीं जो जाओगे
बाद में पछताओगे
स्कूल मेरा है सबसे न्यारा
सबसे अच्छा सबसे प्यारा
कितना प्यारा है स्कूल
इसको कभी न जाना भूल
सबसे प्यारा मेरा स्कूल
रंग-बिरंगे इसमें फूल

•••

▪️
हमारा प्यार वोट

वोट हमारा न्यारा है
इसने ही देश सावरा है
भूल के अपने सारे अपमान
पहले चलो करें मतदान
वोट डालने जाएंगे
अपना फर्ज निभाएंगे
देश के लोग जगे हैं
मतदान में आगे भागे हैं
उम्र हुई अठारह के पार
मतदान करेंगे अबकी बार
तुम सब हो अभी नादान
वोट हमारा है मूल्यवान
वोट हमारा प्यारा है
इसने ही देश सावरा

•••

▪️
गर्मी

गर्मी के दिन आए हैं
साथ में आम लाये है
हम सब खाएं झमू झमू कर
इसको देखे घूम घूम कर
सूरज नहीं शर्माता है
सबुह-सबुह आ जाता हैं
गर्मी के मारे दम घूटे
थोड़ी देर में पसीना छूटे
बगीचे में मजे खूब आते हैं
कुछ समय वही बिताते हैं
गर्मी बहुत सताती हैं
इसको शर्म नहीं आती है
गर्मी के दिन आए हैं
साथ में आम लाए है

🟥🟥🟥🟥🟥🟥

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़