• poetry
  • ग़ज़ल : तारक नाथ चौधुरी

ग़ज़ल : तारक नाथ चौधुरी

1 year ago
185

▪️
ग़ज़ल [चुनाव कीजिए]
– तारक नाथ चौधुरी
[ चरोदा भिलाई, जिला- दुर्ग, छत्तीसगढ़ ]

इस बार बहुत सोचकर चुनाव कीजिए।
दिल के तराजू तोलकर,चुनाव कीजिए।।
बहलाने आयेंगे तुम्हें,करतब नये लिए।
आँखें न अपनी मूँदकर,चुनाव कीजिए।।
बिखरे थे कल तलक जो आने लगे क़रीब।
इन मोतियों को जाँचकर,चुनाव कीजिए।।
तिरंगा नहीं, लिए फिरे परचम ये मजहबी।
वन्दे मातरम् बोलकर,चुनाव कीजिए।।
अपने लिए तो जी लिए, फि़क्र -ए- वतन भी हो।
हो मौत कैसी सोचकर,चुनाव कीजिए।।
तारक वतनपरस्त है मौका़परस्त नहीं।
सबके लिए है मो’तबर,चुनाव कीजिए।।

• संपर्क-
• 83494 08210

🟥🟥🟥🟥🟥🟥

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़