






कविता आसपास : वर्षा ठाकुर

12 months ago
253
0
अजब गज़ब रंग
– वर्षा ठाकुर
[ प्राचार्य, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जुनवानी, जिला- दुर्ग, छत्तीसगढ़]
राजनीति
अजब गजब
रंग दिखाती है
राजनीति के चक्कर में
राजनेता से न जाने क्या क्या
सवांग करवाती है ।
चुनाव आता है ,
हाथ_पांव जोड़ ,
राजनेता कभी बेटा ,
कभी बाप तो कभी ,
भाई और दोस्त बन,
मतदाता से रिश्तेदारी
खूब निभाता है ।
ऐ सी में चलने वाला ,
चिलचिलाती धूप में ,
बरसते बादल में,
कड़कती ठंड में ,
हाथ जोड़े मुस्कुराता ,
मतदाता को रिझाता है ।
छप्पन भोग खाने वाला
धूल-धूसरित जमीन पर ,
मतदाता के बीच
पाँव पसारे बैठ ,
सूखी रोटी को भी ,
मन मसोसकर ,
मुस्कुरा ,मुस्कुरा खाता है ।
चुनाव आता है ,
दुर्लभ राजनेता ,
घर घर
सुलभ हो जाता है ।
०००
• संपर्क-
• 79748 76740
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
‹›
कविता
‹›
कहानी
‹›
लेख
‹›
राजनीति न्यूज़
‹›