बाल कविता-बलदाऊ राम साहू, दुर्ग, छत्तीसगढ़
4 years ago
226
0
दद्दू जब भी जाते बाजार
लौकी लेकर आते हैं चार।
जब लौकी लेकर आते हैं
हलवा जरूर बनवाते हैं।
इनके गुण लोग जो गाते
किस्सा भी बहुत सुनाते हैं
अपना अनुभव आप सुनाओ
लौकी के कुछ गुण बतलाओ।
मधुमेह जिन्हें, लौकी खाये
प्राकृतिक सौंदर्य वे पाये
विटामिन होता है भरपूर
रोगों को भगाती है दूर।
कोलेस्ट्रॉल भी पास न आती
गंजों की औषधि बन जाती
मुँह में दुर्गंध कभी न आए
इसका नियम वैद्य बतलाएँ।
महाफला भी यह कहलाती
कई नामों से जाना जाती
मानव तन के लिए गुणकारी
है बहुत ही यह लाभकारी।
कब्ज, वात को दूर भगाए
कफ कभी भी पास ना आए
रोज करें इसका उपयोग
स्वस्थ तन से होगा अब संयोग।
कवि संपर्क-
94076-50458