• poetry
  • परम पूज्य देव लोकगामी आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को समर्पित श्रद्धांजलि गीत – डॉ. शिवसेन जैन ‘संघर्ष’

परम पूज्य देव लोकगामी आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को समर्पित श्रद्धांजलि गीत – डॉ. शिवसेन जैन ‘संघर्ष’

11 months ago
123

👉 • डॉ. शिवसेन जैन ‘संघर्ष’
[ शहडोल, मध्यप्रदेश ]

• गीत

हूँ निशब्द मैं किन शब्दों में,
श्रद्धा सुमन चढ़ाऊँ.
छंद बुद्ध कर किन गीतों में,
तेरे गुण गाऊँ.

तेरा शव्द शव्द जिनवाणी
की गाथा दोहराता ।
तेरे रत्नात्रय पालन से
जीवन खुशबू पाता ।
दिखा गये जो पथ अविनाशी, उस को
भूल न जाऊँ ।
हूँ निशव्द मैं किन शव्दों में ,श्रद्धा
सुमन चढ़ाऊँ ।।
गागर में सागर जैसा था
. गुरु व्यक्तित्व तुम्हारा ।
विस्मृत होती जिन संस्कृति को
तुम से मिला सहारा ।
तेरे ज्ञानामृत को पी कर,मन के दीप
जलाऊँ ।
हूँ निशव्द मैं किन शव्दों में ,श्रद्धा
सुमन चढ़ाऊँ ।।
जब तक जग में चंदा सूरज
नील गगन में तारे ।
सारी धरती याद रखेगी
वो जो गीत तुम्हारे ।
तेरे पथ चिन्हों पर चल कर,नव इतिहास बनाऊँ ।
हूँ निशव्द मै किन शव्दों में ,श्रद्धा
सुमन चढ़ाऊँ ।।
तेरी स्मृतियां जन जन को
नया उजाला देंगी ।
आशाओं का सम्बल देकर
बाधायें हर लेंगी ।
तेरे जीवन की गाथायें , प्रतिपल मैं
दोहराऊँ ।

हूँ निशब्द मैं किन शब्दों में,
श्रद्धा सुमन चढ़ाऊँ.

०००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़