ग़ज़ल आसपास : सुशील यादव
• ग़ज़ल
• आदमी सा आदमी मुझको मिला नहीं है
• सुशील यादव
[ भिलाई : छत्तीसगढ़ ]
इस शहर में दूध का कोई धुला नहीं है
आदमी सा आदमी मुझको मिला नहीं है
#
यों कभी देखे तुझे आता था जरा क़रार
औरो से तू , मानता हूँ ख़ुद भी जुदा नहीं है
#
आसमान से खींच कैसे तुझ को बाँट दूँ मै
मेरे हिस्से और तो हासिल अब हवा नहीं है
#
क़फ़स के जैसे घरों में हम कैद रहते है
आदमी होने का सपना जो बुना नहीं है
#
बाद जाने के तू याद भी रह जाएगा
क़्या कहूं तेरा जाना दिल से अखरा नहीं है
#
हो गए हालात अब काबू से हमारे बाहर
तजुर्बे में इससे बड़ा और आकड़ा नहीँ है
#
क्यूँ उठा लाई हो खुशबू भरे पुराने दिन
मैंने इनको आदतो क़ोई गिना नहीँ है
#
भाइयों से ख़ूब लड़ के मै थक गया इसीसे
सोचता हूँ अब अदावत से फ़ायदा नहीं है
#
पाँव भारी अंगद के जिस निजाम रखे
शक की बुनियादें हिली हमको पता नहीं है
#
बारूदी धुए में इस शहर को बाँट दो तुम
मैं रहूँ बीमार मेरी मेरी दवा नहीं है
• संपर्क –
• 70002 26712
०००००