बचपन आसपास

4 years ago
196

●गीत मज़े से गाता
●डॉ. बलदाऊ राम साहू

रोना-धोना, आलस करना
मुझे नहीं है भाता
मैं हूँ सीधा-सादा बच्चा
गीत मजे से गाता।

छोटे बड़े का भेद न जानूँ
समरस भाव जगाता
हिंदू-मुस्लिम, सिक्ख सभी को
बढ़कर गले लगाता।

मुझे नहीं भाता है भाई
आपस में टकराना
जाति-धर्म की खींच लकीरें
लड़ना और लड़ना।

●कवि संपर्क-
●94076 50458

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़