• poetry
  • इस माह की कवयित्री : दिलशाद सैफी [रायपुर, छत्तीसगढ़]

इस माह की कवयित्री : दिलशाद सैफी [रायपुर, छत्तीसगढ़]

1 month ago
332

▪️{1} बसंत ऋतु तुम जब आना

बसंत ऋतु तुम आना और बिखरा देना
बासंती रंग प्रकृति की काया पर
तुम पतझड़ के अवसाद से उबार देना
तरुओं को नव कोमल पर्ण भर कर
टेसू से कोमल कपोलों को खिला देना
चुम्बन उसके अधरों पर धर-धर कर
क्यारीयों में व्याप्त रिक्तियां, रंगों से ढांक देना
अलसाई वल्लरियों में उन्माद भर कर
तुम भंवरों के सुरों में वीणा की थाप भर देना
और गुंजित होना उनके कंठो पर
आमों की शाखाओं में बौर की गंध बिखेर देना
ताकि मंत्रमुग्ध हो जाएं कोयल उस पर
ओ ऋतुराज तुम आना और मदमस्त कर देना
संसार को अपने रंग में रंग कर

▪️ {2} आधा हिस्सा

आधा हिस्सा अब भी बंटा हुआ है
नस्ल में कौंम में ,,,,,
तुम्हारी देह तो वही है
आंख-कान, हाथ-पांव दो-दो
छाती की बनावट
ह्रदय का स्पंदन, फेफड़ों में वायु प्रवाह
सभी में समान है
कहीं चमड़ियों का रंग तो वज़ह नहीं ,,,,
तो भेद कहां ? कैसे जनम गया ?
पिता के सार से या फिर मां की कोख में
नहीं,,, नहीं,,, नहीं!
मनुष्य द्वारा स्थापित समाज से ।
जिस समाज का न आंख है न पांव
न ह्रदय और न ही फेफड़ा
तो देह रहित समाज ने ही बांट दिया
तुम्हें नस्लों, कौमों में
तो बताओ तुम कहां थे??

▪️ {3} सुकून

तुम तलाशने निकले सुकून
तुमने गांव उजाड़ा शहर बसाया
अब ऊबने लगे शहरों से
और भागने लगे शांति की तलाश में
पहाड़ों में, जंगलों में, सागर के किनारे
नदियो के किनारो पर
तुमने महसूस किया,,,,,
पहाड़ो की महानता ,जंगलो की उदारता,
घंटो निहारते रहे सागर से आती-जाती लहरो को
नदियों की तरह बहने लगे मन ही मन
और कुछ दिन बाद तुम्हारे अंदर का
मनुष्य जाग गया।
तुम वापस लौटे अपने शहर में।
और भूल गए उन पलों को और जुट गए
पहाड़ों को काटने में,,,
नदियों को बांधने में,,,,,
सागर किनारे ऊंची-ऊंची इमारत बनाते
जंगलों के विनाश में तल्लीन हो गये
और फिर गांव को शहर बना डाला,,,,,।

[ • दिलशाद सैफी छत्तीसगढ़ रायपुर से हैं और ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ की नियमित रचनाकारा हैं. • दिलशाद सैफी की कविता समाज को नई दिशा देती है. • ‘ छत्तीसगढ़ आसपास’ के पाठकों के अनुरोध पर इस माह के रचनाकार में दिलशाद सैफी की 3 नई कविता को प्रकाशित कर रहे हैं. •आप अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराएं. – संपादक ]

• संपर्क-
• 62678 61179

०००००

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़