बचपन आसपास
4 years ago
159
0
●चारण बनकर गाएं
-डॉ. बलदाऊ राम साहू
आओ बच्चो हम सब मिलकर
भारत का जय गान करें
इसकी माटी चंदन जैसी
झुककर इसे प्रणाम करें।
राष्ट्र ध्वज तिरंगा बच्चो
आसमान में लहराएँ
संघर्षों की गाथा उसकी
बार-बार हम दोहराएँ।
जिसने भी सर्वस्व त्यागकर
नव इतिहास बनाया है
समर भूमि में प्राण गँवाकर
ध्वज का मान बढ़ाया है।
देवभूमि भारत में बच्चो
राम कोई बन आता है
मर्यादा का पाठ पढ़ाकर
ईश्वर वह बन जाता है।
सदाचार का राही बनकर
हम सब भी आगे आएँ
भारत-भू की महती महिमा
यश, चारण बनकर गाएँ
●लेखक संपर्क-
●94076 50458
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆
chhattisgarhaaspaas
Previous Post पत्रकार वार्ता
Next Post लघुकथा