बचपन आसपास
4 years ago
162
0
●सबसे प्रीत बढ़ाएँ
-डॉ. बलदाऊ राम साहू
आओ बच्चो एक सूर में
जन,गण,मन हम गाएँ
जय घोष का नाद करें और
ध्वज अपना फहराएँ।
छोड़े अब हम रूठा-रूठी
सबसे प्रीत बढ़ाएँ
गले मिले औ’ खुशियाँ बाँटे
हम सब एक हो जाएँ।
और करें ना निंदा-चारी
ना ही दोष गिनाएँ
अच्छी-अच्छी बात करें औ’
सुंदर भाव जगाएँ।
सुख में, दुख में, एक रहें हम
मन में बैर न पालें
छोटे मोटे मतभेदों को
मन से शीघ्र निकालें ।
करें परस्पर हित चिंतन औ’
बाँट-बाँट कर खाएँ
ऊँच-नीच के भेद-भाव को
दूर कहीं ले जाएँ।
●लेखक संपर्क-
●94076 50458
◆◆◆ ◆◆◆
chhattisgarhaaspaas
Previous Post लघुकथा
Next Post JK प्राइड किड्स फ़ैशन शो