बचपन आसपास
4 years ago
194
0
●धीरे से मुस्काती है
-डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’| कोरबा-छत्तीसगढ़.
धीरे से मुस्काती है
फिर वो रोती गाती है
सबको आनंदित करने
दिनभर रंग जमाती है
हर सामाँ को फैलाने
पहले ख़ूब जमाती है
टूटी – फूटी भाषा में
कविता रोज़ सुनाती है
पानी बस दिख जाए तो
फौरन भाग नहाती है
मम्मी -पापा के जैसे
हरदम रौब दिखाती है
अपने नाना- नानी को
लाड़ बहुत दिखलाती है
दादा- दादी के ऊपर
निश्छल प्रेम जताती है
नटखट चंचल है फिर भी
घर में सबको भाती है
●कवि संपर्क-
●7974850694
●●●●●●. ●●●●●●.
chhattisgarhaaspaas
Previous Post शब्द नहीं-चित्र – कांति सोलंकी, दुर्ग, छत्तीसगढ़.
Next Post राजकोट लाइव रेडियो