प्यार की पाती
4 years ago
262
0
प्यार की पाती मिली,जवाब दिया नहीं.
क्या जवाब देते,प्यार ही किया नहीं.
-संतोष झांझी
प्यार की पाती मिली, जवाब दिया नहीं
क्या जवाब देते, प्यार ही किया नहीं
इतनें कहाँ आसान मुहब्बत के रास्ते
हमनें ये चाक दामन अब तक सिया नहीं
जिस ज़िन्दगी को तेरे संग हमनें जिया
उस जिन्दगी को फिर से कभी भी जिया नहीं
अमृत समझ के प्यार में हम जो पी गये
हमनें वो प्यार का जहर फिर पिया नहीं
ऐ जिन्दगी तूं मुझसे नाराज तो नहीं
इक दर्द के सिवा तुझसे कुछ लिया नहीं
यादों में मेरी रहते वो शामो सहर
हमनें प्यार का दिया बुझने दिया नहीं
●कवयित्री संपर्क-
●97703 36177
●●●. ●●●. ●●●.
chhattisgarhaaspaas
Previous Post झारखंड आसपास