• poetry
  • होली पर विशेष- आलोक शर्मा

होली पर विशेष- आलोक शर्मा

4 years ago
193

●बुरा मानो यार होली है !

-आलोक शर्मा
[ भिलाई-छत्तीसगढ़ ]

मुंह अंदर ऊपर मास्क की बोली है
हाथ सेनेटाइजर की हमजोली है
दो गज की दूरी से गुलाल-
बुरा ही मानो यार होली है!

कटेंनमेंट के रचे भूगोल
अनलाक है मेलजोल
मंहगाई की गाइडलाइंस
खाने के तेल बराबर पेट्रोल
मदिरालय में रुकी बारात
घूंट घूंट में वायरस घोली है
बुरा ही मानो यार होली है!

सांस सांस में कोविड फ्राड
पाज़िटिव हुई होलिका
बचे कैसे अपना प्रहलाद
इस ढंग से तंग भांग की गोली है
बुरा ही मानो यार होली है!

■■■ ■■■

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़