रचना आसपास- सुधा पंडा.
4 years ago
396
0
●सब तरफ़ फैलावें जागरूकता
पर्यावरण है हमारी आवश्यकता
-सुधा पंडा
[ घरघोड़ा-रायगढ़-छत्तीसगढ़]
हम सबका ध्येय है कहना,
पेड़ धरा की है सुंदर गहना।
आओ ! धरा पर पेड़ लगावें,
तन – मन को स्वच्छ बनावें।
पेड़-पौधों का करना है ध्यान,
तभी रहेगी जीवों की सम्मान।
धरा को बंजर ना बनने देना है,
कूड़ा-कचरा प्लास्टिक ना फैलाना है।
पेड़-पौधों को यदि हम करेंगे नष्ट,
श्वास लेने में भी होगी हमें ही कष्ट।
सब तरफ फैलावें जागरूकता,
पर्यावरण है हमारी आवश्यकता।
आज…
वृक्ष लगाने का विषय बनावें,
आओ! पृथ्वी दिवस मनावें ।
●●● ●●●
chhattisgarhaaspaas
Previous Post रचना आसपास- गोविंद पाल