कोरोना जागरूकता सम्बंधित दोहे. •डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.
4 years ago
183
0
कोरोना जागरूकता संबंधित दोहे…..
● क्रम टूटेगा साँस का , बढ़ जाएगा ताप
दो गज की दूरी रखें , मास्क लगाएं आप
● साफ सफाई का रखें , घर-आँगन में ध्यान
प्राक्षालित होते रहें , कई बार श्रीमान
● नियमों का पालन करें ,और करें व्यायाम
जीवन के हर कष्ट से , पाएंगे आराम
● पहले अपने आप पर , मित्रों कसें लगाम
फिर औरों पर शौक़ से , मढ़े ख़ूब इल्ज़ाम
● काम पड़े तब जाइए, घूमें न खुलेआम
वरना होगी बेवजह , इस जीवन की शाम
● घर के भीतर स्वर्ग है ,घर में चारों धाम
परिजन अपने साथ हों , तब बनता है काम
● दिनचर्या में आ गया , कोरोना का नाम
इसके तांडव से हमें , मुक्त करें श्रीराम
● लोगों ने सोचा न था , होगा ये अंजाम
पट जाएगा लाश से , एक दिन मुक्तिधाम
● कोरोना का एक दिन , होगा काम तमाम
मन में भय मत पालिए , ख़ुद पर कसें लगाम
●कवि संपर्क-
●7974850694
chhattisgarhaaspaas
Previous Post व्यंग्य- •आलोक शर्मा