■हिन्दकी-पीछे से वार करता है : •डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.
4 years ago
138
0
●इल्तिज़ा बार-बार करता है.
●रोज़ पीछे से वार करता है.
-डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’
[ कोरबा-छत्तीसगढ़ ]
इल्तिज़ा बार – बार करता है
रोज़ पीछे से वार करता है
याद करता नहीं कोई उसको
इसलिए वो उधार करता है
भागता है उसूल वालों से
गिरगिटों से करार करता है
रोज़ खाता है शान से जिसमें
वो उसी में दरार करता है
दूर रहता है ज़िन्दा लोगों से
अधमरों का शिकार करता है
मान लेता है बात मतलब की
सिर्फ़ दौलत से प्यार करता है
एक हो तो मैं ढाँप दूँ ‘नवरंग’
गल्तियाँ बेशुमार करता हूँ.
●कवि संपर्क-
●7974850694
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆
chhattisgarhaaspaas
Previous Post छत्तीसगढ़ प्रदेश में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
Next Post ■कविता आसपास : •तारक नाथ चौधुरी.