■कविता आसपास : •तारक नाथ चौधुरी.
4 years ago
211
0
●बेबस पेड़
-तारकनाथ चौधुरी
[ चरोदा-भिलाई, छत्तीसगढ़ ]
चिकित्सालय परिसर में,
बरसों से तनकर
खडा़ वो पेड़
अचानक भरभरा कर
गिर पडा़…..
उसके गिरने का शोर
हृदय विदारक चीत्कारों में
खो गया और
किसी ने सुध भी न ली…
कारण-
बहुत से परिवार रुपी
उपवन के प्रिय तरू भी
जीवन-भू से उखड़कर
उसी दम गिर पडे़ थे।
सुना है-
कृत्रिम प्राणवायु(आॅक्सीजन)
के अभाव में
चली गईं बहुत सी अकृत्रिम जानें
संभवतः जगत को
अपनी हवाओं से
बचाये रखने में असमर्थ
पेड़ ने
आत्महत्या की हो।
●कवि संपर्क-
●8349408210
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆