■कविता आसपास : •डॉ. अंजना श्रीवास्तव.
4 years ago
155
0
●अर्ज़ी
-डॉ. अंजना श्रीवास्तव
[ भिलाई-छत्तीसगढ़ ]
एक दिन मैने भगवान से पूछा
क्या आप मरने वालों की
लिस्ट बना रहे है ।
उनमे कुछ लोग ऐसे होगे ।
जिनकी इस संसार मे जरूर नहीं ।
उनकी जिन्दा रहने की मर्जी नहीं ।
वो लोग धरती पर बोझ है ।
उन नामों को अपनी लिस्ट डाल दो।
तुम्हारी लिस्ट बरकरार रहेगी
कुछ लोगों को मुक्ति मिल जायगी ।
मगर कुछ लोगों का काम
इस दुनिया मे बहुत बाकी है ।
उन्हें अपनी लिस्ट से हटा दो।
रहम करो,,,,,थोड़ा रहम करो
मेरी अर्जी स्वीकार करो,,,,,,,
स्वीकार करो।
●●●●● ●●●●●