• poetry
  • ■इस माह के कवि : ●गोविंद पाल

■इस माह के कवि : ●गोविंद पाल

4 years ago
310

●कुकुरमुत्ते

अगरनंददुलारेनहोते

तोनिराला”निराला”नहींहोता

पंत”पंत”नहींहोताअगरबक्शीनहींहोते

जमानावोथाजबहीरेभीथेऔरजौहरीभी

कुछहीरेकोअवश्यवक्तलगा

जौहरीतकपहुंचनेमें

परहीरेनेहीहीरेकाकद्रकिया

मुक्तिबोधनेजानाशमशेरको

औररामविलासनेमुक्तिबोधको

परमित्रों ! विकटपरिस्थितियोंकेबीच

आजकेनजानेकितनेनिराला, पंत, मुक्तिबोध

समयसेपहलेकालकेगर्तमेंसमागये

अंधेरेकोठारीमेंउनकीअभिव्यक्तिकीचीख

दफ़्नहोचुकी है

अबकुछचमकनेवालापत्थरनगीनोंमें

शुमारहोगयाहै

बिडम्बनादेखिए

पारखीनजरोंमेंभीखोटआगयाहै

धाराकेविपरीतबहनेंकीहिम्मतनजुटापाने

समयकेसाथसमझौताकरलेना

अबतोसाहित्यकेपनघटपर

अपनेअपनेकैनवासमेंसिमटेहुएलोग

चीखरहेहैंअपनेअपनेभोंपूलेकर

औरइसशोरगुलकेबीच

किनारोंपरपड़ासाहित्यकीलाशोंपर

ऊगरहेहैंकुकुरमुत्ते।

●प्रेम सरोवर

शायदहमनेकभी

जाननेकीकोशिशतकनहींकी

किकैसेयहांआसानीसेआगजलाकर

लुटाईगईथीरोशनी

कैसेकियागयाथा

दुःखकेसागरमेंसुखकामंथन

कैसेनिकालागयाथासमुद्रतलसे

खुशियोंकेमोती

औरकैसेकीगईथी

अमृतकेलिएसारेजद्दोजहद

परसमयकेसाथहमभूलतेगये

उसमृत्युंजयको

जिसनेअमृतकोछोड़पियाथाविष,

क्यातुम्हेंपतानहीं

बदलेहुएकालखंडमें

बसायागयाएकबड़ासाबाजार

जहांहोरही है

हमारीखरीदफरोख्त

कभीयहांहुआकरताथाप्रेमसरोवर

जहांखिलाकरताथा

हृदयकमल।

●इंसानियत के दुश

जिनसियासतदानोंको

बिठायेहोतख्तेताजपर

जिनकेहाथोंसौंपदियेहोआवामकीसांसे

उनकेकपड़ोंपर

आजभीमौजूदहैखूनकेछींटे

जिनकीखूनीपंजा

साफ़बतारहा है

आनेवालीभविष्यकीतस्वीर

व्यक्तिगतस्वार्थऔरनपुंसकताकीसोच

उनकेहौंसलेबुलंदकियेहुएहैं,

एकसोचीसमझीसाजिशकेतहत

दिवारकेउसपारसे

गुमराहकरनेकररहेशंखनाद

स्थितिअसामंजस्यसाहै

चोररिपोर्टलिखवारहेहेथानेमेंचोरीका

हत्यारे

खुनीकोजल्दपकड़नेकाऐलानकररहे हैं

झूठकेबुलंदियोंपरबैठेलोग

अदालतमेंसचबोलनेकासपथलेरहे हैं,

वक्तकातकाजायहीकहता है

समयरहतेसबकोजागनाहोगा।

[ ●’छत्तीसगढ़ आसपास’ के वेब पोर्टल में इस माह से एक नया स्तम्भ- ‘इस माह के कवि’ प्रारंभ कर रहे हैं. ●प्रति माह किसी एक कवि की छोटी-छोटी तीन रचनाओं को प्रकाशित किया जाएगा. ●मई माह के रचनाकार कवि ख्यातिलब्ध बाल लेखक गोविंद पाल जी हैं. ●स्तम्भ और कविता पर अपनी टिप्पणी से अवश्य अवगत कराएं.
●कवि संपर्क-
75871 68903 ]■

◆◆◆◆◆ ◆◆◆◆◆

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़