■बचपन आसपास : •डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’.
4 years ago
202
0
●बाल मुक्तक : जीभ दिखाती है
-डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’
[ कोरबा-छत्तीसगढ़ ]
● मिश्का जब कुछ खाती है
नानू को ललचाती है
हाथ बढ़ाने पर हँसकर
अपनी जीभ दिखाती है
● ए बी सी डी पढ़ती है
कुर्सी ऊपर चढ़ती है
चींटी ग़र दिख जाए तो
उसको छूने बढ़ती है
● मम्मी से घबराती है
फिर भी धूम मचाती है
पड़ती है जब डाँट उसे
धीरे से मुसकाती है
● मिश्का पोयम गाती है
निर्भय हो इतराती है
शीशे के आगे जाकर
हँसती है शर्माती है
●कवि संपर्क-
●79748 50694
●●●●● ●●●●●