■बचपन आसपास : •तारकनाथ चौधुरी.
4 years ago
214
0
●कोई तो बतलाये
-तारकनाथ चौधुरी
[ चरोदा,भिलाई, छत्तीसगढ़]
बगुला क्यों सफेद होता है,
कौए का रंग क्यों काला?
नन्हा जुगनू लाये कहाँ से,
अपने साथ उजाला🤔
🐸
मेंढक को नहीं होती सर्दी,
कुत्तों को होती खाँसी,
भालू बुखार से तपता है
क्यों हँसता है चिम्पांजी?
🐱
बिल्ली घूमे मूँछें लेकर,
बकरों के है दाढी़,
लड़के पहने पैंट-शर्ट
और नारी पहने साडी़।
👬🏻
चंचल-चपल होता है कोई,
कोई झील सा धीर,
चतुर-चालाक है कोई तो
कोई मंदबुद्धि अधीर😣
●कवि संपर्क-
●83494 08210
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆