





■बचपन आसपास : •तारकनाथ चौधुरी.
4 years ago
235
0
●कोई तो बतलाये
-तारकनाथ चौधुरी
[ चरोदा,भिलाई, छत्तीसगढ़]
बगुला क्यों सफेद होता है,
कौए का रंग क्यों काला?
नन्हा जुगनू लाये कहाँ से,
अपने साथ उजाला
मेंढक को नहीं होती सर्दी,
कुत्तों को होती खाँसी,
भालू बुखार से तपता है
क्यों हँसता है चिम्पांजी?
बिल्ली घूमे मूँछें लेकर,
बकरों के है दाढी़,
लड़के पहने पैंट-शर्ट
और नारी पहने साडी़।
चंचल-चपल होता है कोई,
कोई झील सा धीर,
चतुर-चालाक है कोई तो
कोई मंदबुद्धि अधीर
●कवि संपर्क-
●83494 08210
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
‹›
कविता
‹›
कहानी
‹›
लेख
‹›
राजनीति न्यूज़
‹›