■कविता आसपास : •राम कुमार चंद्रवंशी.
4 years ago
221
0
●एक बाग के फूल सभी हम
-राम कुमार चंद्रवंशी
[ राजनांदगांव-छत्तीसगढ़ ]
यह दुनिया है एक बगीचा,
नहीं उच्च अरु कोई नीचा,
एक बाग के फूल सभी हम,
एक पिता हमको है सींचा।।
एक सभी का आना-जाना,
जस कारज तस फल है पाना,
साथ नहीं कुछ है ले जाना,
फिर आपस में क्यों टकराना?
मानव हैं मानवता जानें,
इक दूजे को हम पहचानें,
सत्य मार्ग पर सदा चलें हम,
आओ अंतर्मन में ठाने।।
चलो जाति का तोड़ें बन्धन,
सदा प्रेम का आँजे अंजन,
क्रोध,कपट-छल,लोभ मिटाकर
चित्त रखें गंगा सा पावन।।
●कवि संपर्क-
●91797 98316
◆◆◆ ◆◆◆
chhattisgarhaaspaas
Previous Post ■कविता आसपास : •सरिता गुप्ता ‘आरजू’.
Next Post ■कविता आसपास : •जितेन्द्र ‘कबीर’.