• poetry
  • ■छत्तीसगढ़ी बाल कविता : •डॉ. बलदाऊ राम साहू.

■छत्तीसगढ़ी बाल कविता : •डॉ. बलदाऊ राम साहू.

4 years ago
571

●बादल काले.
-डॉ. बलदाऊ राम साहू.
[ दुर्ग-छत्तीसगढ़ ]

देखो – देखो बादल काले
मस्ती में हैं ये मतवाले।

टपका – टपका पानी टपका
बूँद – बूँद से भर लो मटका।

लगता है बरसेंगे जमकर
देखो घर से तनिक निकलकर।

सोनू, मोनू, मुन्नू आओ
कागज की तुम नाव बनाओ।

अरहर, तिल औ’ धान उगाओ
सफल कृषक तुम बन जाओ।

●कवि संपर्क-
●94076 50458

◆◆◆ ◆◆◆

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़