• poetry
  • ■रचना आसपास : •डॉ. प्रवेश शर्मा.

■रचना आसपास : •डॉ. प्रवेश शर्मा.

4 years ago
490

●चिड़िया रानी.
-डॉ. प्रवेश शर्मा.
[ चंदौसी, मुरादाबाद, उत्तरप्रदेश ]

कितनी खुश दिखती हो
तुम प्यारी चिड़िया रानी
क्या गाती और सुनाती हो
जरा बताओ चिड़िया रानी
सुन्दर पंख तुम्हारे पास है
ऊँची तुम्हारी उड़ान है
गीत मधुर तुम्हारा है
स्वर मधुर तुम्हारा है
क्या सपने देखती हो
बताओ चिड़िया रानी
पेड़ प्यारे खेत प्यारे
देखती आसमान हो
बच्चों की तुम खिलौना हो
छोटी चिड़िया खिलौना हो
देखो बुलाती प्रीशा प्यारी
सुना दो मीठी मीठी बोली
आती हो उड़ जाती हो
इतनी जल्दी करती हो
हलवा खाओ दाना खाओ
प्रीशा संग मौज मनाओ
फुर -फुर उड़ तब जाना
पहले एक गीत सुनाना
गीत मधुर गाया तुमने
खुश किया सबको तुमने
अब हो रही देखो शाम है
सुबह आना चिड़िया रानी
ठहरो अगर तो बताना तुम
भोर में फिर आ जाना तुम

◆◆◆ ◆◆◆

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़