• Politics
  • ओवैसी की पार्टी ने बदला सीमांचल का समीकरण! 11 सीटों पर NDA आगे

ओवैसी की पार्टी ने बदला सीमांचल का समीकरण! 11 सीटों पर NDA आगे

4 years ago
880

बिहार चुनाव में अभी मिले रुझान में ओवैसी की पार्टी ३ सीटों पर आगे दिख रही है, जबकि दो सीटों पर वह दूसरे नंबर पर है. सीमांचल में ओवैसी फैक्टर के चलते महागठबंधन का खेल पूरा बिगाड़ता नजर आ रहा है इसी का लाभ एनडीए को मिलता दिख रहा है .

सीमांचल की 24 विधानसभा सीटों में से एनडीए 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि महागठबंधन केवल पांच सीटों ही आगे दिख रहा है. इसके साथ आठ सीटें अन्य को मिल रही हैं, जिनमें से ओवैसी की पार्टी AIMIM तीन सीटों पर आगे है. ओवैसी की पार्टी अमौर और कोचाधामन सीट पर आगे चल रही है.

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़