• Politics
  • प्रमोद सिंह राजपूत कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष बने

प्रमोद सिंह राजपूत कुम्हारी ब्लॉक के अध्यक्ष बने

4 years ago
1266

कुम्हारी | पाटन विधानसभा के कुम्हारी ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के अनुशंसा पर प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार आगामी आदेश तक नगर पालिका कुम्हारी के वार्ड क्रमांक-08 शांति नगर कुम्हारी के पार्षद प्रमोद सिंह राजपूत जी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी के कर्यवाहक् ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह पद श्री जोगीराम साहू जी के निधन के बाद से रिक्त था।

सुरेश वाहने
विशेष संवाददाता-
कुम्हारी-चरोदा-भिलाई-3

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़